क्रिकेटर यश दयाल पर लड़की के शारीरिक शोषण का आरोप, CM से शिकायत

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में RCB की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद की रहने वाली एक युवती ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार की IGRS (इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) के माध्यम से मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के सीओ इंदिरापुरम से रिपोर्ट मांगी है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 21 जुलाई 2025 तक इस शिकायत का निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाए.

युवती ने यह भी दावा किया है कि उसने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन नंबर पर भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. युवती ने शिकायत में लिखा कि मैं पिछले 5 साल से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी. उन्होंने बार-बार शादी का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गए. इस दौरान मेरे साथ शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया. अब मैं न्याय चाहती हूं. फिलहाल इस मामले पर यश दयाल या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और युवती से बयान लेकर तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. मामला यदि सही पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. यह प्रकरण सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यश दयाल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. यह पहली बार नहीं है जब कोई क्रिकेटर इस तरह के विवाद में फंसा हो. शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि क्रिकेटर उनके साथ धोखा कर रहा है और शादी का वादा महज एक छलावा था, तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद, उन्हें न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि शारीरिक हिंसा का भी सामना करना पड़ा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *