ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में गार्डों ने रेजिडेंट्स को पीटा, चार अरेस्ट

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज-1 सोसायटी में शुक्रवार को बिजली की समस्या को लेकर बड़ा विवाद हो गया. मेंटेनेंस विभाग और सोसायटी निवासियों के बीच शुरू हुई बहस ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. सिक्योरिटी गार्डों ने रेजिडेंट्स को लात-घूंसे और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

थाना बिसरख पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रविन्द्र, सोहित, सचिन कुन्तल और विपिन कसाना शामिल हैं. ये सभी मेंटेनेंस विभाग से जुड़े हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, बिजली की बार-बार कटौती को लेकर निवासियों में गुस्सा था. जब रेजिडेंट्स ने मेंटेनेंस विभाग से जवाब मांगा तो बात बिगड़ गई. कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई और गार्डों ने हमला कर दिया.

घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने यह भी कहा कि सोसाइटी में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है. सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने हाउसिंग सोसायटियों में मेंटेनेंस विवाद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *