Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: जिले की पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. दोनों की संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा का खूंखार ट्रक लुटेरा संदीप ढेर हो गया है. एक मुठभेड़ में वह घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. संदीप पर 4 ट्रक ड्राइवरों की हत्या के बाद ट्रक लूट का आरोप था. उस पर एक लाख रुपए का इनाम यूपी पुलिस की ओर से रखा गया था. उस पर पुलिस ने कुल 15 मुकदमे दर्ज किए थे.
पुलिस के मुताबिक बदमाश संदीप हरियाणा के रोहतक जिले स्थित भैणी महाराजगंज, थाना महम का निवासी था. वह कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटकांड का मुख्य आरोपी था. इसी केस में उस पर कानपुर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस के मुताबिक संदीप के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूटपाट के 15 से अधिक मामले दर्ज थे. अब तक वह चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुका था. हाईवे पर सक्रिय इस गिरोह का यह सरगना ड्राइवरों को रास्ते में ही मौत के घाट उतार देता था और पूरा ट्रक लेकर फरार हो जाता था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मवी कलां के जंगल में घेराबंदी की थी. खुद को घिरता देख संदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बारे में एसपी सूरज कुमार राय ने ने बताया कि एसटीएफ नोएडा और बागपत पुलिस की एक ट्रक लुटेरे से मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक लाख का इनामी संदीप पहलवान उर्फ़ संदीप लुहार घायल हुआ था. उसे अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. उस पर 15 से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज थे. कनपुर से 4 करोड़ रुपए की निकिल प्लेट लूटने मे वह फरार चल रहा था.