Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: राजधानी में 28 जून को डेढ़ घंटे में लूट की तीन वारदात करने वाले लखीमपुर के सुभाष नगर निवासी बृजेश तिवारी को गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी लखीमपुर निवासी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा को रात दस बजे ग्वारी चौराहे पर मुठभेड़ में पकड़ा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक बृजेश के खिलाफ खीरी और सीतापुर में पांच मामले दर्ज हैं। अनुभव पर 30 से अधिक केस हैं। कृष्णानगर के गीतापल्ली निवासी सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव बिजन कुमार सिंह की पत्नी सुरुचि 28 की सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। तुलसी पार्क के पास बृजेश व अनुभव ने उनकी चेन लूट ली। इसके बाद छह बजे गोमतीनगर स्थित विवेक खंड की पद्मा पांडेय की चेन व पेंडेंट लूटा। फिर आधे घंटे बाद विकासनगर में किराना व्यापारी महेंद्र प्रताप जायसवाल की मां की बाली लूटकर वापस लखीमपुर भाग निकले।
डीसीपी ने बताया कि पीड़ितों के हुलिया बताने, सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बृजेश को मंगलवार तड़के चार बजे गोमतीनगर से पकड़ा गया। उसने लूट में इस्तेमाल बाइक लखीमपुर खीरी से चुराई थी। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने कृष्णानगर में लूटी चेन का एक टुकड़ा राह चलते बेच दिया था। जानकारी मिली है कि आरोपियों ने सीतापुर में भी लूट की एक वारदात की। इनके पास से वारदात में बिना नंबर प्लेट की बाइक व लूट का माल बरामद हुआ है।