Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हारिया गांव में 55 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या मामले में गिरफ्तार हुई छोटी बहू पूजा का आपराधिक और निजी जीवन बेहद पेचीदा रहा है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पूजा पहले भी शादी कर चुकी थी और उस पति पर हमले के मामले में जेल जा चुकी थी. कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी मुलाकात सुशीला देवी के बेटे कल्याण राजपूत से हुई थी. कल्याण का भी आपराधिक इतिहास रहा है. बाद में दोनों ने शादी कर ली. करीब छह साल पहले कल्याण की मौत हो गई. इसके बाद पूजा कुम्हारिया गांव स्थित ससुराल में रहने लगी.
वहां उसका संबंध मृतका के दूसरे बेटे संतोष राजपूत से हो गया. दोनों की एक बेटी भी है. संतोष की पहली पत्नी रागिनी और पूजा के बीच विवाद बढ़ा और यह जमीन के बंटवारे तक पहुंच गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि पूजा ने अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सुशीला देवी की हत्या की साजिश रची. कामिनी और अनिल पहले गांव पहुंचे.
सुशीला देवी को नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश किया और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों 8 लाख रुपये के गहने भी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गांववालों से पूछताछ के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पूजा के संबंध अपने ससुर के साथ भी थे.