यूपी के देवरिया में ताजिया जुलूस में फिलिस्तीनी झंडे वाली टी-शर्ट पहनने पर 4 गिरफ्तार

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे की डिजाइन वाली टी-शर्ट पहनने के मामले में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तब सामने आया जब रविवार को जुलूस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें कुछ युवक फिलिस्तीनी झंडे की प्रतीकात्मक छवि वाली टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. बघौचघाट थाना क्षेत्र के सर्कल अधिकारी (CO) संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये युवक उसी थाना क्षेत्र के निवासी पाए गए हैं. पुलिस ने सोमवार को चारों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की और उनके द्वारा पहनी गई टी-शर्ट भी जब्त कर ली गई है.

CO रेड्डी के मुताबिक, ‘चारों युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह धारा ऐसे किसी भी कार्य या वक्तव्य पर लागू होती है जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए खतरा बन सकता है.’ पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि युवकों ने यह टी-शर्ट किस मंशा से पहनी थी. साथ ही, इस बात की भी जांच हो रही है कि इन टी- शर्ट्स को कहां से खरीदा गया. इस मामले में युवकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच जारी है और अगर जरूरत पड़ी तो आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *