Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क: दिल्ली की बारिश हो और मिंटो ब्रिज के नीचे कई फुट पानी न भरा हो ऐसा हो नहीं सकता। लेकिन इस बार तस्वीर बदल गई है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को राजधानी के सबसे प्रसिद्ध मानसून जाम – मिंटो ब्रिज अंडरपास – से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिससे पता चला कि वहाँ कोई जलभराव नहीं था।
मंत्री प्रवेश वर्मा का यह औचक निरीक्षण बुधवार शाम दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद हुआ। उनके कार्यालय द्वारा साझा किए गए वीडियो में, वर्मा अंडरपास से गुजरते यातायात को दिखा रहे हैं। वह वीडियो में कहते हैं कि दिल्ली में मानसून का स्वागत है। पिछले एक घंटे से बारिश हो रही है, लेकिन मिंटो ब्रिज – वही अंडरपास जहां हर मानसून में बसें पानी में डूबी देखी जा सकती हैं, पर कोई जलभराव नहीं है।
बता दें कि मिंटो ब्रिज अंडरपास लंबे समय से दिल्ली में जलभराव की समस्या का प्रतीक रहा है और मानसून के दौरान लोग वहां डूब भी गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने कहा कि इस वर्ष नालियों की सफाई, वर्षा जल लाइनों की मरम्मत और संवेदनशील क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले पंपों की तैनाती जैसे पूर्व-निवारक उपाय किए गए हैं।