सावन का पहला सोमवार, कांवड़ यात्रा के चलते वन-वे हुआ दिल्ली-मेरठ मार्ग

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: कांवड़ यात्रा के चलते सोमवार को पुलिस ने दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे कर दिया। जिसके चलते वाहन आमने-सामने आ गए और जाम की स्थिति बनने लगी। देखते ही देखते वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। जाम ने विकराल रूप ले लिया। बताया गया कि मोदीनगर में राजचौपले से लेकर गोविंदपुरी तक वाहनों की कतार लग गई। जाम में वाहन चालक बुरी तरह परेशान दिखे। यातायात पुलिस व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही। लेकिन जाम की स्थिति के सामने वे बेबस दिखे। पूरे दिन लोगों को जाम के झाम में फंसकर परेशान होना पड़ा।

कांवड़ यात्रा शुरू हो गई। रोजाना कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह में तीन बार कांवड़ियों द्वारा हंगामा के मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में पुलिस ने सोमवार से गाजियाबाद को जाने वाली रोड को वाहनों के लिए बंद कर दिया। मेरठ की तरफ जाने वाली रोड को दोपहर 12 बजे से वन-वे किया गया। कादरबाद चेक प्वाइंट से वाहनों को डायर्वट किया गया। लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। ऐसे में कुछ ही देर में वाहन आमने-सामने और जाम लगने लगा। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ने लगी। गोविंदपुरी से लेकर राजचौपले तक वाहनों की कतार पहुंच गई। ऐसे में पुलिस ने जेसीबी बुलडोजर की मदद से राजचौपला कट खुलवाया।

बिसोखर यू-टर्न से वाहनों की दूसरी सड़क पर निकाला, तब जाकर थोड़ी राहत मिली। लेकिन वाहनों की कतार लंबी थी। पुलिस शाम तक मशक्कत में जुटी रही। वहीं, जगह-जगह यातायात पुलिस व्यवस्थाओं को बनाने में जुटी रही। लेकिन स्थिति काबू से बाहर रही। जाम में स्कूल की बस, एंबुलेंस समेत पुलिस के वाहन भी फंसे रहे। देर शाम जाकर स्थिति कुछ सामान्य हुई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे किया गया है। यातायात व्यवस्था शुरू में थोड़ी बिगड़ी, लेकिन कुछ ही देर में उसपर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *