Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: यूपी के बांदा से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी चर्चा में हैं. बीते दिनों उन्होंने ब्राह्मण परिवार के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर SDM रजत वर्मा को फोन कर जमकर फटकार लगाई थी. साथ ही कहा था कि सुधर जाओ नहीं तो मैं आकर सुधार दूंगा, जिसको बताना हो बता देना. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद इसपर सियासत शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी ने इसे ‘सत्ता की दबंगई’ कहा. वहीं, अब SDM का बयान भी सामने आ गया है.
SDM बबेरू, रजत वर्मा ने कहा कि सहकारी समिति के द्वारा हमसे शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की डिमांड की गई थी. ऐसे में हमने मजिस्ट्रेट और पुलिस मुहैया करवाई. इसके बाद बवाल होने की संभावना थी तो खुद भी पहुंचा. जमीन सहकारी समिति की है, कार्रवाई भी उनके विभाग ने की है. फोन पर वार्ता के दौरान मुझे विधायक द्वारा फटकार लगाई गई. हो सकता है मेरी जाति ऐसी है, इसलिए हड़काया गया. मैं ओबीसी यानी पिछड़े वर्ग का हूं, इसीलिए मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. फिलहाल, इस पूरे मामले के बाद जिला प्रशासन के बड़े अफसरों ने चुप्पी साध ली है.
दरअसल, पूरा मामला बबेरू तहसील क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार को सहकारी समिति ने सरकारी जमीन पर रह रहे लोगों के घरों को प्रशासन के सहयोग से बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया था. प्रशासन का कहना था कि अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर ये लोग रह रहे थे, जिस पर सहकारी समिति ने ही उसे बुलडोजर से गिराया है. शांति-व्यवस्था कायम रहे इसके लिए SDM सहित पुलिस फोर्स की मांग की गई थी, जो समिति को मुहैया कराई गई थी. उधर, बुलडोजर एक्शन के बाद पीड़ित परिवार ने विधायक से मामले की शिकायत की और प्रशासन पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार का कहना था कि प्रशासन ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया, बस आए और घर गिरा दिया. जिसके बाद सदर से बीजेपी MLA प्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की. इसके बाद मौके से ही विधायक ने SDM रजत वर्मा को फोन करके हड़काना शुरू कर दिया.