लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी, पायलट का उड़ान भरने से इनकार

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: बुधवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 193 में तकनीकी खराबी सामने आई. यह फ्लाइट सुबह 8:45 बजे दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन इंजन स्टार्ट होते ही तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, जिसके बाद पायलट ने टेकऑफ से इनकार कर दिया. विमान में 160 यात्री और 8 क्रू मेंबर, कुल 168 लोग सवार थे. जैसे ही पायलट को खराबी का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत एयरलाइन अधिकारियों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी. इसके बाद यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और सुरक्षा के सभी मानकों को प्राथमिकता दी गई.

एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ यात्रियों को तत्काल रिफंड किया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को नजदीकी होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है. तकनीकी टीम विमान की गड़बड़ी को ठीक करने में जुटी है और जल्द ही वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है. फ्लाइट में सवार कई यात्री अपनी अगली यात्रा योजनाओं को लेकर परेशान नजर आए, लेकिन एयरलाइन द्वारा की गई त्वरित व्यवस्था से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस और DGCA की टीम इस पूरे मामले की तकनीकी जांच कर रही है. एयरपोर्ट पर सामान्य उड़ानों का संचालन सुचारु रूप से जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *