Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रविवार से टोल टैक्स वसूली का परीक्षण शुरू हो जाएगा। भगवानपुर टोल प्लाजा से प्रवेश करने और सिकरीगंज को छोड़कर आठ स्थानों से उतरने वाले वाहनों के चालकों को पर्ची दी जाएगी। देखा जाएगा कि वाहन लिंक एक्सप्रेसवे पर कितनी दूरी चला। दो टोल के बीच भी पर्ची निकाली जाएगी। परीक्षण में देखा जाएगा कि सभी टोल एक-दूसरे से जुड़े हैं या नहीं। तीन दिनों तक यह परीक्षण चलेगा।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडी) की टीम पूरे परीक्षण की मानीटरिंग करेगी। माना जा रहा है कि जल्द ही टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी जाएगी। टैक्स की दर पहले ही जारी की जा चुकी है। रविवार सुबह आठ बजे से परीक्षण शुरू होने पर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर पहुंचने वाले वाहनों का नंबर स्कैन कर पर्ची देने की शुरुआत की जाएगी। नौ स्थानों पर टोल बूथ बनाकर इंटरचेंजिंग की व्यवस्था बनाई गई है। अभी सिकरीगंज में काम चल रहा है। इसे देखते हुए आठ जगहों पर टोल बूथों पर लगे उपकरणों का परीक्षण होगा। वाहन चालकों को जीरो बैलेंस की पर्ची दी जाएगी।