Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: कांवड़ यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित कांवड़ियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। पुलिस की ओर से लगाए गए बैरीकेडिंग को तोड़ कर नाराज कावड़ियों ने उसमें आग लगा दिया। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और कांवड़ियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, एडीएम प्रतिपाल सिहं व एएसपी ओपी सिंह ने किसी प्रकार समझा बुझाकर मामला शांत कराया। कावंड रूट पर प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ शांत होने को तैयार नहीं थी।
स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का एसडीएम हर्रेया उमाकांत तिवारी के द्वारा लिखित रूप कार्रवाई किए जाने आश्वासन पर भीड़ शांत हुई। पुलिस के अनुसार, अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही है। डीआइजी रेंज संजीव त्यागी ने बताया कि कि धार्मिक भावनाएं भड़काने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा निर्वाध चलती रहेगी।
दुर्गा मंदिर के पास सोमवार की शाम दूसरे समुदाय के व्यक्ति की अभद्र टिप्पणी पर बात बिगड़ गई। एक दूसरे से कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी । एक कांवड़ यात्री बेहोशी की हालत में आ गया । मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझने का प्रयास करती रही । कावड़िए कुछ समझने को तैयार नहीं थे । बेहोश युवक को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया । वहां से जिला अस्पताल ले जाते समय कांवड़ियों ने एंबुलेंस से स्ट्रेचर नीचे खींच लिया और सड़क पर ले जाकर नारेबाजी करने लगे । आरोप था उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसी बीच कावंडियों ने पुलिस बैरीकेडिंग में आग लगाकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।