दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ (BMS) के 70 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, मोहन भागवत करेंगे संबोधित

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े संगठन भारतीय मजदूर संघ के 70 साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को आरएसएस चीफ मोहन भागवत संबोधित करेंगे. भारतीय मजदूर संघ (BMS) अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित करेगा. बीएमएस अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने सोमवार को बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत इसे संबोधित करेंगे.

पंड्या ने यहां आरएसएस कार्यालय केशव कुंज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बीएमएस 23 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम के साथ अपनी यात्रा के 70 गौरवशाली वर्ष पूरे करेगा. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.” बीएमएस की स्थापना 23 जुलाई, 1955 को भोपाल में हुई थी. पंड्या ने कहा कि बीएमएस अपने कई सीनियर कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित करेगा.

बीएमएस अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने कहा, “इस प्रोग्राम में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (भारत) के निदेशक, वी.वी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकारी, संसद सदस्य और अन्य ट्रेड यूनियनों के सीनियर नेता शामिल होंगे.” उन्होंने आगे बताया कि इस प्रोग्राम में भारतीय मजदूर संघ (BMS) के राज्य अध्यक्ष और महासचिव, महासंघ के नेता, विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के ‘हजारों कर्मचारी’ हिस्सा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *