दिल्ली में बढ़ते अपराध के बीच रिटायर्ड NSG कर्मी को घर में बंधक बनाकर लूट

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक सेवानिवृत्त एनएसजी कर्मी के घर पर बंदूक की नोक पर 60 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के नोएडा से 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आलोक कुमार मिश्रा के रूप में हुई है और वह एक नगर निगम के कर्मचारी का ड्राइवर है.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में भर्ती रह चुके 86 वर्षीय भीमसेन, जो अब किनारी मार्केट इलाके में आभूषणों का कारोबार करते हैं. शनिवार को वह अपने बेटे संदीप, बहू नीलम और पोते के साथ घर पर थे. तभी यह लूट की घटना हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना तब हुई जब सुनील नाम के एक व्यक्ति ने घर का दरवाजा खटखटाया और परिवार के किसी सदस्य का नाम पुकारा.

अधिकारी ने आगे कहा कि इसके बाद संदिग्धों ने घर में तोड़फोड़ की और लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व कीमती रत्न लूट लिए. साथ ही लुटेरे अपने साथ 3550 डॉलर नकद भी ले गए. भागने से पहले लुटेरों ने परिवार के सदस्यों को रसोई में बंद कर दिया और बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया. हमलावरों के भागने के बाद, परिवार ने अपने पड़ोसियों को सूचित किया. जिसके परिजनों ने गेट खोला और बाहर निकाला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. अधिकारी ने बताया कि लूट में शामिल आलोक को नोएडा में पकड़ लिया गया और उसके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है. हालांकि, उसके पास से कोई चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *