दिल्ली में प्रदूषण से राहत, इस वर्ष 118 दिन साफ रही हवा

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: साल 2025 में अब तक 118 दिन ऐसे रहे जब दिल्ली की हवा साफ श्रेणी में रही। बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 67 दर्ज हुआ है, जो लगातार संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है। पंजाबी बाग दिल्ली का सबसे साफ हॉटस्पॉट, जहां का एक्यूआई अच्छी श्रेणी में 50 रहा। इसके बाद बवाना (51) और विवेक विहार (55) का नंबर रहा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, यह दिल्ली की मल्टी-एजेंसी कार्यप्रणाली, निरंतर लैंडफिल प्रबंधन, तेज़ सड़क सफाई और परिणामों पर केंद्रित गवर्नेंस का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह रुझान दिल्ली सरकार की दीर्घकालिक रणनीति को दर्शाता है, जिसमें रोजाना समीक्षा, हॉटस्पॉट प्रबंधन, पुराने कचरे की सफाई और सख्त निगरानी शामिल है।

सिविक सफाई और बायो-माइनिंग रिपोर्ट (पिछले 24 घंटे)

कचरा प्रबंधन:

  • कुल कचरा हटाया गया : 10,987.21 मीट्रिक टन
  • निर्माण और तोड़-फोड़ मलबा : 2,349.7 मीट्रिक टन
  • सड़कों की सफाई : 6,082 किलोमीटर
  • स्प्रिंकलर से पानी छिड़काव : 35 किलोलीटर
  • पानी छिड़के गए रास्ते : 26.35 किलोमीटर

बायो-माइनिंग – पुराने कचरे की सफाई

  • कुल हटाया गया कचरा : 923.55 मीट्रिक टन
  • भलस्वा : 487.55 मीट्रिक टन
  • गाज़ीपुर : 436 मीट्रिक टन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *