आगरा धर्मांतरण केस में 6 आरोपी भेजे गए जेल, 4 पुलिस रिमांड पर

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा में चर्चित धर्मांतरण मामले में पुलिस ने सोमवार को 10 आरोपियों को अदालत में पेश किया. इन सभी की 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी हो चुकी थी. कोर्ट में पेश किए गए आरोपियों में आयशा शेखर राय उर्फ हसन रहमान कुरैशी और मोहम्मद अली जैसे मुख्य नाम शामिल हैं. पुलिस ने चार आरोपियों की दोबारा रिमांड की मांग की, जबकि बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि रिमांड का इस्तेमाल केवल दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है.

अभियोजन अधिकारी बृजमोहन कुशवाहा ने कोर्ट को बताया कि चार अभियुक्तों से और पूछताछ जरूरी है क्योंकि कुछ नए सुराग सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि करनी है. कोर्ट ने पुलिस की दलीलों को मानते हुए चार आरोपियों को फिर से चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. बाकी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेजने का आदेश दिया गया. धर्मांतरण केस में पुलिस की जांच अब अहम मोड़ पर पहुंच रही है. अधिकारियों को उम्मीद है कि चार दिन की रिमांड में और बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं जिन छह आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, वो अब नियमित कानूनी प्रक्रिया का सामना करेंगे. पुलिस और कोर्ट की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *