Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: यूपी के सहारनपुर में अंबेहटा-खेड़ा अफगान मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बुधवार रात लगभग 11 बजे हुआ जब एक इको कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. कार में मध्य प्रदेश के कुमराज गांव के रहने वाले श्रद्धालु सवार थे जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे और अंतिम पड़ाव के रूप में हरिद्वार में गंगा स्नान करने जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई और अनियंत्रित होकर वाहन ट्रॉली से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मृतकों की पहचान पवन (30), उसकी पत्नी रुक्मणि (28) और हरिनारायण (55) के रूप में हुई है. घायलों में लक्ष्मण, रेखा, निरंजन, विमला, दशरथ, रचना और कृष्णा शामिल हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायल लक्ष्मण ने बताया कि वो 20 जुलाई को अपने गांव से तीर्थ यात्रा पर निकले थे और राजस्थान, वैष्णो देवी सहित कई धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद हरिद्वार जा रहे थे. ट्रैफिक एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण ड्राइवर को नींद आना था. ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी, लेकिन झपकी के कारण पीछे से तेज़ रफ्तार कार टकरा गई, जिसमें तीन की मौत हो गई और बाकी घायल हुए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं से पड़ताल की जा रही है.