आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी अलर्ट, कड़ी सुरक्षा के निर्देश जारी

Fourth Pillar Live

 नई दिल्ली डेस्क: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए अपने सभी कालेजों, विभागों और केंद्रों को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कदम केंद्र सरकार की उस खुफिया चेतावनी के बाद उठाया गया है, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों पर आतंकी समूहों द्वारा स्थानीय सहयोगियों की मदद से संभावित विध्वंसात्मक हमलों की आशंका जताई गई है।

डीयू प्रशासन ने 29 जुलाई को एक अधिसूचना जारी कर उत्तर व दक्षिण परिसर के सभी डीन, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, कार्यालय प्रमुखों और केयरटेकरों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। यह परिपत्र शिक्षा मंत्रालय की 14 जुलाई को जारी चेतावनी के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय परिसरों की भौतिक संपत्तियों की सुरक्षा मजबूत करने और स्थानीय पुलिस व नागरिक प्रशासन से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीयू की अधिसूचना में बताया गया है कि हाल के दिनों में उत्तर परिसर में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे परिसरों की सुरक्षा और संपत्तियों की रक्षा के लिए अतिरिक्त कदम जरूरी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *