Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और बहनों को राज्य परिवहन की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है. यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) और नगरीय बस सेवा की सभी बसें महिलाओं के लिए मुफ्त रहेंगी.
मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्णय अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में राज्य के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में बाढ़ की स्थिति, आगामी त्योहारों की तैयारी, कानून व्यवस्था, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ड्रोन संचालन और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई.