CBI को सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के नहीं मिले कोई सबूत, क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को एक बड़ी राहत मिली. स्पेशल कोर्ट ने उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज 2018 के एक केस में क्लोज़र रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. यह मामला पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिएटिव टीम की नियुक्ति में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा था. स्पेशल जज दिग विनय सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी को इतने लंबे समय में कोई भी आपराधिक गतिविधि या सरकार को नुकसान का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई का कोई मकसद नहीं रह जाता.

यह केस सीबीआई ने 28 मई 2018 को एलजी ऑफिस से मिले रेफरेंस के आधार पर दर्ज किया था. आरोप था कि पीडब्ल्यूडी के तहत क्रिएटिव टीम की नियुक्ति के लिए एक प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाने के मकसद से टेंडर की शर्तों में बदलाव किया गया. एफआईआर दर्ज किए जाने के अगले ही दिन, यानी 29 मई 2018 को सीबीआई ने जांच शुरू की. हालांकि चार साल बाद एजेंसी ने कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें कहा गया कि “कोई आर्थिक लाभ, साजिश या भ्रष्टाचार का प्रमाण नहीं मिला.”

सीबीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि पीडब्ल्यूडी में शहरी नियोजन और ग्राफिक डिजाइन जैसे स्पेशलाइज्ड कामों के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं था. ऐसे में आउटसोर्सिंग एजेंसी से प्रोफेशनल्स की नियुक्ति करना एक सामान्य प्रक्रिया थी. चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई और ओपन एडवर्टाइजमेंट और इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों को चुना गया. चयन समिति में सीपीडब्ल्यूडी, डीएमआरसी और हुडको के सदस्य शामिल थे. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि चयनित उम्मीदवार योग्य थे और कुछ ने बाद में बेहतर नौकरियां भी हासिल कीं, जिससे यह साबित होता है कि किसी को कोई अनुचित लाभ नहीं हुआ. क्रिएटिव टीम को शुरू में बारापुला प्रोजेक्ट से फंडिंग दी जा रही थी, लेकिन बाद में उसे मोहल्ला क्लीनिक योजना से जोड़ दिया गया, जो पूरी तरह से जीएनसीटीडी द्वारा फंडेड थी. कोर्ट ने कहा कि जांच में कोई गड़बड़ी या भ्रष्ट आचरण साबित नहीं हुआ. इसलिए केस को आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है.

सत्येंद्र जैन ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर कहा कि 2019 में जब उनके घर पर रेड हुई थी, तब कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. उन्होंने कहा, “मेरे बच्चों के बैग तक देखे गए, लेकिन कुछ नहीं मिला. न्याय देर से मिला.” इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर झूठे केस दर्ज कराने का आरोप लगाया. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “हम पर झूठे केस दर्ज कर हमें जेल भेजा गया. अब जब सच सामने आ रहा है, तो क्या जिन्होंने झूठे केस दर्ज किए, उन्हें जेल नहीं भेजा जाना चाहिए?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *