Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: मुरसान क्षेत्र के गांव पदू निवासी रालोद नेता करुआ पहलवान के परिवार पर कुछ लोगों ने 8 अगस्त की सुबह हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने गांव में फायरिंग भी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव के काफी लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गांव पदू निवासी करुआ पहलवान के पिता जगवीर सिंह का कहना है कि 8 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर के बाहर बैठे थे।
इस दौरान गांव निवासी गीतम चौधरी व उसके तीन साथी घर में अंदर घुस आए और बड़े बेटे प्रदीप को पीटने लगे। विरोध करने पर गीतम चौधरी ने जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। शोर-शराबा सुनकर घर के सामने से निकल रहे लोग और आसपास के लोग भी दौड़कर आ गए। भीड़ एकत्रित होती देख गीतम चौधरी व उसके तीन साथी जान से मारने की धमकी देते हुए और तमंचा लहराते हुए भाग गए। जगवीर ने पुलिस को बताया कि गीतम पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी का पुराना इतिहास खंगालकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी।