Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क : दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल सेल ने डीटीसी बसों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गौतमपुरी निवासी राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चाेरी के 188 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी, डकैती, शस्त्र अधिनियम के 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि सात अगस्त को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि डीटीसी बसों में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का सरगना राजेश गौतमपुरी में आटाे रिक्शा पर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापामारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 188 मोबाइल फोन बरामद किए।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसके साथी डीटीसी बसों में सफर करने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते और उनका मोबाइल फोन चोरी कर लेते हैं। वारदात के दौरान वह आटाे लेकर बस के साथ-साथ चलता था। फाेन चोरी करने के बाद उसके साथी चोरी का फोन उसे देकर दूसरी बस में चढ़ जाते थे। पुलिस उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए उससे पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने उसके आटो को भी जब्त कर लिया है।