Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: यूपी विधानमंडल मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सोमवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों के लगातार वेल में प्रदर्शन और हंगामे के बीच सदन की मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सदस्य आज भी कई मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की कोशिश करेंगे। सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं। उधर, यूपी कई जिलों में बारिश और बाढ़ का सिलसिला अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम के असर से यूपी के विभिन्न इलाकों में अगले 3 से 4 दिन मध्यम से भारी बारिश तक के संकेत हैं।
विपक्ष की ओर से साफ किया गया है कि वे सत्र के दौरान बाढ़, स्कूल मर्जर, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे. साथ ही वे सत्ता पक्ष पर चर्चा से बचने का आरोप लगाएंगे, जिससे हंगामे के आसार हैं. विपक्ष का मानना है कि सत्ता पक्ष विजन डॉक्यूमेंट जैसे मुद्दों को लेकर समय बर्बाद करना चाहता है, जबकि जनता के मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है. इस समय पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में है इसके साथ ही प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर भी खबरें खूब आ रहीं हैं. जिस पर सत्ता पक्ष को घेरा जा सकता है. वहीं स्कूल मर्जर पर भी सरकार के सामने जवाब देने में मुश्किल है व शिक्षक भर्ती पर सरकार गंभीर दिखाई नहीं पड़ रही. फ़िलहाल अभी 14 अगस्त तक ही विधानसभा सत्र चलाने को सरकार राजी है.