आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गाने पर बच्‍चों ने क‍िया डांस, प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: स्वतंत्रता दिवस पर जिले के कोयलसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मगरूपुर में अखिलेश यादव के प्रचार-प्रसार के बने गाने को बजवाकर बच्चों से डांस कराना प्रधानाध्यापक के गले की फांस बन गया है। इसका वीडियो प्रसारित होने पर राजनीतिक भूचाल सा आ गया है। महकमे ने फौरन इसका संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रसारित वीडियो प्राथमिक विद्यालय मगरूपुर में स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की गाने में बात है। छात्र इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जबकि हेडमास्टर सुनील यादव बच्चों के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद हलचल है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव ने इस मामले में जिला प्रशासन से तत्काल अध्यापकों के निलंबन के साथ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक सुनील यादव की इससे दूषित मानसिकता झलकती है। डीएम और एसपी से मांग की कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव, सहायक अध्यापक देवलास प्रजापति सहित सभी दोषी अध्यापकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाए। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *