अमेठी में पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, 5 बच्चों में एक बेटी की हो चुकी है शादी

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव में पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के लापता होने के बाद पति ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके एक सप्ताह बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, करौंदी गांव की महिला 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई. परिजनों ने पहले तो आसपास तलाश की, लेकिन जब एक सप्ताह तक उसका कोई पता नहीं चला तो पति ने पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला के पति का आरोप है कि पत्नी सहजीपुर गांव के एक युवक के साथ चली गई है. वह अब तक वापस नहीं लौटी है.

परिजनों ने कहा कि महिला के पांच बच्चे हैं. बड़ी बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी की शादी 8 मार्च 2026 को तय है. इसके अलावा परिवार के दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं और सबसे छोटा बेटा घर पर रहकर मजदूरी करता है. मां के इस तरह अचानक घर छोड़कर चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है. महिला के पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पत्नी का पता लगाया जाए, ताकि परिवार टूटने से बच सके. वहीं परिजनों का कहना है कि आने वाली बेटी की शादी को लेकर भी वे बेहद चिंतित हैं. वहीं संग्रामपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पति की शिकायत के आधार पर महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *