बस्ती में दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: नौ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपित के पैर में गोली लगी, सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गांव के ही एक युवक ने पकड़ लिया व उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बालिका के शोर मचाने पर युवक मौके से भाग निकला। पीड़ित के स्वजन द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

गुरुवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार, चौकी प्रभारी असनहरा शशांक सिंह, उपनिरीक्षक रवीन्द्र शुक्ला,कांस्टेबल संजय सिंह व देवेंद्र यादव के साथ शिवाघाट निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच गई। युवक को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी। आरोपित के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपित जलालुद्दीन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *