Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क: भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से आज यानी मंगलवार शाम को पुराना लोहा पुल बंद कर दिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से घर से संभलकर निकलने की सलाह दी। उधर, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को हुई बारिश से सड़कें तालाब बन गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 18 किलोमीटर से लंबा जाम लग गया। भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।
डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने गुरुग्राम के सभी कॉरपोरेट और प्राइवेट दफ्तरों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील की है। साथ ही सभी स्कूलों को दो सितंबर को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश जारी किए हैं। यमुना नदी का जलस्तर आज 206 मीटर पहुंच जाएगा। सुबह सात बजे तक जलस्तर 205.75 मीटर है। 206 से अधिक पहुंचते ही पुराना लोहा पुल पर वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शाहदरा ने मंगलवार शाम पांच बजे से रेलवे लोहा पुल को बंद करने का आदेश दिया है।