ग्रेटर नोएडा में मां-बेटे ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. ऐस सिटी सोसाइटी में रहने वाली एक महिला और उसके 11 वर्षीय बेटे ने 13वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान साक्षी चावला (37) पत्नी दर्पण चावला और उनके बेटे दक्ष चावला (11) के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें दुनिया से जाने की इच्छा जाहिर की गई है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसकी वजह से परिवार लंबे समय से तनाव में था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सोसाइटी परिसर में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है. इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है. पड़ोसियों के अनुसार परिवार सामान्य रूप से सोसाइटी में रहता था, लेकिन बच्चे की मानसिक स्थिति को लेकर मां अक्सर परेशान रहती थीं. फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और सुसाइड नोट की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *