गोरखपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में पीएसी तैनात, बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव (महुआ चाफी टोला) में सोमवार की देर रात पशु तस्करों ने 16 वर्षीय युवक दीपक गुप्ता को अगवा कर गोली मार दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद गांव में बवाल मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ लिया और उसकी पिकअप में आग लगा दी। पुलिस को लापरवाही का आरोप झेलना पड़ा। रात में ही पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई जिसमें एसपी उत्तरी,पिपराइच थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात काबू से बाहर होते देख पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात करनी पड़ी।

घटना रात करीब 2:30 बजे की है। दो पिकअप से पहुंचे 10–12 की संख्या में हथियारबंद तस्कर गांव में दाखिल हुए। एक पिकअप पर गाय लदी थी, जबकि दूसरी में तस्कर बैठे थे। गांव के दीपक गुप्ता ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने उसे जबरिया पकड़कर पिकअप में बैठा लिया। विरोध करने पर पिस्टल सटाकर पहले पैर और फिर मुंह में गोली मार दी। खून से लथपथ दीपक को गुलरिहा क्षेत्र के सरैया गांव में फेंक दिया गया। पीछा करते पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दीपक की मौत की खबर से गांव में आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ लिया। उसके साथ आई पिकअप में आग लगा दी। पुलिस जब आरोपी को हिरासत में लेने पहुंची तो ग्रामीण भड़क गए।

दोनों ओर से धक्का-मुक्की और पथराव हुआ, जिसमें एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एसओ चिलुआताल, उप निरीक्षक विकास साहू, परमीष पांडेय, दीपिका यादव, अजीत चतुर्वेदी, ज्योति नारायण तिवारी, मुख्य आरक्षी साहिद खां सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मंगलवार की सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने भट्ठा चौराहा जाम कर दिया। गोरखपुर–पिपराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक को कुसम्ही की ओर डायवर्ट किया गया और पादरी बाजार से भट्ठा चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने लापरवाही बरती। उनका कहना है कि अगर समय रहते दीपक को खोजा गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया तो भीड़ दोबारा आक्रामक हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना के बाद भगदड़ मच गई। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव के साथ ही भट्ठा चौराहा पर पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात है। एसएसपी राजकरन नय्यर समेत कई अधिकारी मौके पर हैं। ग्रामीण दीपक के परिवार को मुआवजा, नौकरी और दोषियों को फांसी की मांग पर अड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *