Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: नालेज पार्क के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआइटीएस) की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर ग्रेटर नोएडा आएंगे। यहां मार्ट परिसर में तैयारियों का जायजा के बाद करीब दो घंटे तक बैठक करेंगे। ट्रेड शो के उद्घाटन अवसर पर सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले उद्यमियों के बारे में भी जानकारी लेंगे। समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी विभागों के प्रमुख सचिव, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम के आगमन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी 24 सितंबर को दोबारा ग्रेटर नोएडा आएंगे और 25 सितंबर तक यहीं रहेंगे। जिलाधिकारी मेधा रूपम का कहना है कि अभी सीएम और पीएम के कार्यक्रम का लिखित कार्यक्रम नहीं आया है।
प्रशासन की ओर से सीएम और पीएम के आगमन को सफल बनाने की पूरी तैयारियां हैं। ट्रेड शो के उद्घाटन के अवसर पर सुरक्षा की कमान चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे। इनमें आठ डीसीपी, नौ एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक और सैकड़ों सिपाही शामिल हैं। पीएसी की सात कंपनियां भी तैनात रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक हजार से अधिक पुलिस जवान अन्य जनपदों से बुलाए जाएंगे। प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर से आने की संभावना है लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सड़क मार्ग से आने की भी वैकल्पिक तैयारियां पूरी कर ली है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है।