नॉएडा में नकदी और आभूषण लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, महिला को लगी गोली

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: बिसरख थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में घुसकर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चुराने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने झगड़े में एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छह लाख रुपये के जेवरात, वारदात में इस्तेमाल कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

बदमाशों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के चरण सिंह कॉलोनी निवासी सोनू और बिसरख थाना क्षेत्र के पतवाड़ी गांव निवासी गौरव के रूप में हुई है। सोनू पर गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गौरव पर बिसरख थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। महिला आरोपी की पहचान तिगरी गांव निवासी काजल के रूप में हुई है। काजल पर सूरजपुर थाना क्षेत्र में पहले से ही दो बीएनएस मुकदमे दर्ज हैं। ज्ञात हो कि 13 सितंबर की रात ऐमनाबाद बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से अपराधी सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गए थे। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधी कैद हो गए थे।

फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही थी। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस ऐस सिटी गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी चार मूर्ति की तरफ से एक वैगनआर कार आती दिखाई दी। उन्हें रुकने का इशारा किया गया। कार सवार तेजी से मुड़े और खैरपुर गोलचक्कर की ओर भागने लगे। पीछा करने पर अपराधी बाहर निकले और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ज्वैलर्स की दुकान से चुराए गए जेवरात बेचने जा रहे थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *