Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया. यहां 13 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार का कहना है कि बच्चा मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने का आदी था और घटना के वक्त भी वही गेम खेल रहा था. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
मृतक 13 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला था. इन दिनों अपने परिवार के साथ परमेश्वर एनक्लेव कॉलोनी इंदिरा नगर में किराए पर रह रहा था. यह परिवार आठ दिन पहले ही यहां शिफ्ट हुआ था. परिजनों ने बताया कि विवेक को मोबाइल गेम खेलने की लत लग गई थी. उसकी बहन अंजू ने बताया कि बुधवार को वह घर पर अकेला था और लगातार मोबाइल में गेम खेल रहा था. कुछ देर के लिए अंजू कमरे से बाहर चली गई. जब वह वापस लौटी तो विवेक बेहोश पड़ा था और मोबाइल में फ्री फायर गेम चल रहा था. पहले तो अंजू को लगा कि भाई गेम खेलते-खेलते सो गया है. लेकिन काफी देर तक जब उसने कोई हरकत नहीं की तो उसे शक हुआ. उसने परिवार के बाकी सदस्यों को बुलाया. परिजन तुरंत विवेक को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.