Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: लखनऊ पुलिस ने एक लुटेरी गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में 6 महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है. बताया जाता है कि ये महिलाएं सवार बनकर ई-रिक्शे में लूटपाट करती थीं. गिरफ्तार गैंग की महिलाओं के पास से तीन सोने की चेन, एक माला और 13 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार गैंग के महिला सदस्यों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिलाएं ई-रिक्शा में सवार होकर महिला सवारियों को बहला-फुसलाकर उनके जेवर लूट लेती थीं. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से तीन सोने की चेन, एक माला और 13 हजार नकद बरामद किए हैं.
पकड़ी गई सभी महिलाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों से आकर राजधानी में लूट की वारदातें करती थीं. महिला उपनिरीक्षक गुरु प्रीत कौर को इस गिरोह की गतिविधियों की सूचना पहले से मिली थी. जिसके बाद चौकी प्रभारी हुसड़िया व महिला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर गैंग को पकड़ लिया. पुलिस की घेरेबंदी में छह महिलाएं दबोची गई, जो लूट की नई वारदात की योजना बना रही थीं. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान ज्योति (जनपद चंदौली), माला (जनपद चंदौली), अर्चना (जनपद चंदौली), लक्ष्मी (जनपद मऊ), नीतू (जनपद चंदौली) और वंदना (जनपद गाजीपुर) के रूप में हुई है. पूछताछ में महिलाओं ने गोमतीनगर, चिनहट और विभूतिखंड क्षेत्रों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. ताकि गैंग से जुड़ी अन्य महिलाओं के बारे में भी पता लगाया जा सके.