4 करोड़ का लुटेरा शातिर बदमाश संतोष उर्फ़ राजू पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Fourth Pillar Desk

कौशांबी : ट्रेलर ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले संतोष उर्फ राजू को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि 5 लोग कॉपर बेचने की तैयारी में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार संतोष समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी संतोष से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। बताया- उसने पिस्तौल को झाड़ियों में फेंक दिया है। पुलिस संतोष को पिस्तौल बरामदगी के लिए झाड़ियों की ओर लेकर गई। वहां उसने छिपी पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संतोष को 3 गोलियां मारीं।

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एसएचओ कोखराज चंद्र भूषण मौर्य और दरोगा मनीष बाल-बाल बच गए। बदमाश की गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट में जाकर फंस गई। संतोष के पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 25 साल का संतोष राजभर जौनपुर के खेतासराय का रहने वाला था। मुठभेड़ कोखराज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात 2 बजे हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *