Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में 39 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. वहीं, अब पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. जिसके अनुसार मृतक के साथियों द्वारा ही गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था और नृशंसता दिखाते हुए शव को ठिकाने लगाने के लिए डीजल डालकर जला दिया गया था. मृतक के परिवार को मौके पर जले शव के अवशेष और मानव हड्डियां ही मिल सकी थीं. ऐसे में जलने से बच गए कपड़ों के अवशेष से ही मृतक की पहचान परिवार द्वारा की गई थी.
पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों द्वारा हत्या की वजह शराब के नशे में हुआ आपसी विवाद और गाली-गलौज को बताया गया है. पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल 2025 की रात 39 वर्षीय मृतक युवक उमाशंकर अपने गांव के दोस्तों नीरज सैनी, अजय उर्फ छिट्टा, पंकज सैनी, मनोज सैनी और गौरव सैनी के साथ होटल पर शराब पी रहा था. बाद में सभी युवक हैरिटेज स्कूल के पीछे जंगल में चले गए, जहां सुनसान जगह शराब पीते वक्त उमाशंकर ने अपने साथियों को अपशब्द कहे और गाली-गलौज की. इससे सभी आरोपी नाराज़ हो गए और गुस्से में आकर हत्या की साजिश रच डाली.