Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: सहारनपुर के कंपनी बाग स्थित औद्यानिक प्रशिक्षण केंद्र में एक पेड़ पर 121 किस्मों के आम उगाए जा रहे हैं. यह प्रयोग 9 साल पहले शुरू हुआ था. वैज्ञानिकों ने देसी आम के पेड़ पर विभिन्न किस्मों की कलमें लगाई. यह प्रयास कृषि जैव विविधता को बढ़ावा देने और किसानों को नई प्रजातियों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कंपनी बाग स्थित औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र में एक ऐसा आम का पेड़ है, जो देश-विदेश की 121 किस्मों के आमों की पैदावार दे रहा है. यह प्रयोग करीब 9 से 10 साल पहले शुरू किया गया था, जब 10 साल पुराने देसी आम के पेड़ को चुना गया और उस पर विभिन्न किस्मों की आम की कलमें लगाई गई.
इस अनूठे प्रयोग के पीछे उद्देश्य आम की प्रजातियों पर शोध करना और आम प्रेमियों को एक ही स्थान पर कई तरह के स्वाद का अनुभव देना था. इस पेड़ पर दशहरी, लंगड़ा, चौसा, रामकेला, आम्रपाली, लखनऊ सफेदा, टॉमी एट किंग्स, पूसा सूर्या, रटौल, और सहारनपुर की खुद की विकसित की गई किस्में जैसे अरुण, वरुण, सौरभ, गौरव और राजीव भी उगाई जा रही हैं.