Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली में 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उपराज्यपाल के आदेश के अनुसार सरकार द्वारा 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें समाज कल्याण और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव 2003 बैच की अधिकारी नंदिनी पालीवाल अब आयुक्त (व्यापार एवं कर) होंगी। शिक्षा विभाग में पांडुरंग के. पोल उनकी जगह लेंगे। नीरज सेमवाल, जो वर्तमान में संभागीय आयुक्त हैं, भूमि एवं भवन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। परिवहन आयुक्त निहारिका राय को डीटीसी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास का सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार अब आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। विशेष सचिव (ऊर्जा) रवि धवन अब केवल दिल्ली जल बोर्ड का प्रभार संभालेंगे।