Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: गौतमबुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की शुक्रवार रात हुई क्राइम मीटिंग में दो थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। दो महीने तक लगातार लापरवाही बरतने वाले 6 चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। चार थाना प्रभारी को कार्य में सुधार लाने के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क्राइम मीटिंग में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी कीमत पर काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन 6 चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है उनके द्वारा 2 महीने से अपराध कंट्रोल करने के लिए कोई काम नहीं किया गया। चौकी इंचार्ज द्वारा कोई गुड वर्क नहीं किया गया। कई अन्य चौकी इंचार्ज रडार पर है, जल्द ही उन पर भी कार्यवाही हो सकती है।
एक्सप्रेस वे थाना प्रभारी रहे राघवेंद्र सिंह को थाना प्रभारी के पद से हटाकर आरटीसी से संबद्ध किया गया है। वह नवागंतुक रिक्रूट पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा नॉलेज पार्क थाना प्रभारी रहे डॉक्टर विपिन यादव को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। जिन चौकी इंचार्ज को हटाया गया है उसमें मोरना चौकी इंचार्ज समेत 5 अन्य शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारी व थाना प्रभारी से कहा है कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर जुआ ना होना पाए। अवैध शराब, नशीले पदार्थ की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। यदि किसी के क्षेत्र में ऐसा होता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले दिनों में मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए। इस दौरान पहले से तैयारी करें और क्षेत्र का भ्रमण करें। वहीं आगामी कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए लगातार मार्ग का भ्रमण करें। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहे, इसके लिए विशेष प्रयास करें। थाना प्रभारी दनकौर, रबूपुरा, इकोटेक 3 और नॉलेज पार्क को काम में सुधार लाने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है। चारों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। चेतावनी देते हुए उनसे कहा गया है यदि काम में सुधार नहीं लाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।