Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन जिलों को चेताया है जिनके यहां शिकायतें अधिक लंबित पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। ऐसे जिलों को तत्काल अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा, अन्यथा उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। सुधार न होने पर ऐसे जिलों के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर मई माह की रैंकिंग में श्रावस्ती प्रदेश में टाप पर था। शाहजहांपुर दूसरे व अमेठी तीसरे स्थान पर आया था। हमीरपुर चौथे व अंबेडकरनगर पांचवें स्थान पर था। कई बड़े शहरों की स्थिति अच्छी नहीं मिली थी। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों से इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जन शिकायतों का समाधान समयबद्ध और संतोषजनक होना चाहिए। असंतुष्ट मामलों की दर में भी कमी आनी चाहिए।