Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (सीईएल) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वह डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में इंदिरापुरम स्थित कैलास मानसरोवर भवन पहुंचेंगे। यहां वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विमान सुबह करीब सवा 11 बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग द्वारा मोहन नगर, वसुंधरा रेड लाइट और साइट चार होते हुए सीईएल पहुंचेंगे। यहां करीब दो घंटे रहने के बाद वह इंदिरापुरम कैलास मानसरोव भवन के लिए रवाना होंगे। यहां से वह वसुंधरा होते हुए सीआइएसएफ रोड से कैलास भवन पहुंचेंगे।
पुलिस ने उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन प्लान भी किया जा रहा है। जिस मार्ग से मुख्यमंत्री निकलेंगे वहां के संपर्क मार्गों पर यातायात कुछ देर पहले से रोका जाएगा और उनके काफिले के निकले के बाद यातायात दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल की तैनाती की जा रही है। बुधवार को पुलिस के आलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के रूट को लेकर समीक्षा की और पूरे मार्ग पर भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड व ईएसडीएस साफ्टवेयर साल्यूशन लिमिटेड द्वारा तैयार टियर-3 ग्रीन डाटा सेंटर कई खूबियों से लैस है। यह डिजिटल इंडिया व ग्रीन इंडिया को ध्यान में रखकर सस्टेनेबल व भविष्य आधारित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का माध्यम बनेगा।
- इसकी स्थापना से प्रदेश में नवाचार और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। 30 मेगावॉट कुल क्षमता युक्त डाटा सेंटर का होगा निर्माण ग्रीन डाटा सेंटर का परिसर टियर-थ्री प्रमाणित होगा और इसे ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन के आधार पर निर्मित किया जाएगा।
- इसकी कुल क्षमता 30 मेगावाट की होगी और यह तीन मंजिलों में फैले हाई डेंसिटी रैक आधारित होगा।
- इस डाटा सेंटर को 40 जीबीपीएस रिंग फाइबर बैकबोन तथा मल्टी आईएसपी सपोर्ट से युक्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके आगमन से एक दिन पहले टीएचए में साफ-सफाई से लेकर मार्गों को चमकाने और सुंदरीकरण के काम देर रात तक चलते रहे। नगर निगम, यूपीसीडा, आवास विकास समेत अन्य विभाग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को काम कराते दिखे। मुख्यमंत्री के स्वागत में सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (सीईएल) कंपनी के आसपास की सड़कें व फुटपाथ चमका दिए गए हैं। यूपीसीडा ने सौर ऊर्जा मार्ग का सुंदरीकरण कराकर नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं। इसके अलावा एलिवेटेड मार्ग को भी चकमा दिया गया है। भारत सरकार की सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (सीईएल) के स्वर्ण जयंती समारोह को एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आ रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां उद्योगों के लिए डाटा सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि बुधवार को दिन भर सफाई का काम कराया गया। इसके अलावा उद्यानीकरण भी मार्ग के दोनों किनारों पर कराया गया है।