दबंगों ने दारोगा से की मारपीट, फाड़ी वर्दी और गोली मारने की दी धमकी

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: नगराम के बरकतनगर चौराहे के पास गाड़ी के कागज मांगने पर तीन दबंग भड़क गए और मारपीट कर दारोगा अनुज भाटी की वर्दी फाड़ दी। तीनों आरोपितों के खिलाफ चोट पहुंचाने और धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी मोहनलालगंज रजीनश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गोसाईगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र है। दारोगा अनुज भाटी के मुताबिक सोमवार रात नौ बजे वह हेड कांस्टेबल नितेश कुमार वर्मा के साथ एक मामले की विवेचना कर के लौट रहे थे।

तभी रास्ते में बरकत नगर चौराहे के पास उन्हें सड़क के बीच में एक बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी दिखी। इस बारे में दारोगा आसपास के लोगों से बाइक के बारे में पूछताछ करने लगे। तभी दुकान में बैठे महेंद्र ने सड़क पर खड़ी बाइक राहुल की बताई। दारोगा अनुज का आरोप है कि जब उन्होंने महेंद्र से बाइक के कागज मांगे तो दुकान के पीछे से गोसाईगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र आए और उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर राहुल ने दरोगा का कालर पकड़ लिया। धर्मेंद्र और नरेंद्र उनसे मारपीट पर आमादा हो गए। यह देख थाने से पुलिस बल को बुलाया गया, तो आरोपित भागने लगे। उनमें से टीम ने धर्मेंद्र को पकड़ लिया, राहुल और नरेंद्र भाग गए। राहुल ने दी गोली मारने की धमकी: दारोगा का आरोप है कि आरोपित राहुल ने दोबारा कागज मांगने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी और उनकी वर्दी फाड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *