Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार की रात पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी. जिले के दो थाना क्षेत्र मीरापुर और भौराकला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुल 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 5 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीरापुर थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश बिट्टू घायल हो गया. इसके तीन साथी विक्रम, विकास और रोहित को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक बलेनो कार, एक तमंचा, तीन चाकू और कारतूस बरामद किए.
दूसरी मुठभेड़ भौराकला थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने की. इसमें वकील, शाहबाज, दतु और सुहैल को गोली लगी, जबकि गुलफाम को गिरफ्तार किया गया. यहां से पुलिस ने पांच तमंचे, कारतूस, एक टाटा पिकअप, एक हुंडई ईऑन कार और दो चोरी की भैंसें बरामद कीं. एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि मीरापुर में घायल बदमाश बिट्टू 2024 से वांछित था और उस पर कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी थी. वहीं, वकील नाम का बदमाश थाना खतौली का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 28 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है.