CBCID के ASP पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज़, पत्नी की मौत मामले में 5 लोगों पर FIR

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 जुलाई को सीबीसीआईडी में एएसपी पद पर तैनात मुकेश प्रताप की पत्नी नितेश ने आत्महत्या कर ली थी। नितेश के भाई प्रमोद ने शनिवार को पुलिस में तहरीर दी थी, जिसमें साजिशन हत्या का आरोप लगाया गया था। सोमवार को पति मुकेश प्रताप, उनके पिता, मां, छोटा भाई, बहन के खिलाफ महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार, उन्होंने 30 नवंबर 2012 को अपनी बहन नितेश की शादी इटावा जिले के भीमनगर अजीतनगर के रहने वाले मुकेश प्रताप सिंह से की थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद एक सरकारी विभाग में तैनात महिला से मुकेश के प्रेम संबंध हो गए। महिला आशियाना इलाके में रहती है। बहन नितेश ने मुकेश के वॉट्सऐप चैट पर दोनों की बातचीत देख ली थी। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ आए दिन मारपीट की जाने लगी। परिजनों से शिकायत करने पर बहन नितेश को और भड़काने लगे।

मुकेश के पिता रमेश चंद्र वर्मा, मां सुधा चंद्र, छोटा भाई तहसीलदार अनुभव चंद्रा और बहन आस्था नितेश को परेशान करने लगी। सभी ने साजिशन मुकेश को हत्या के लिए उकसाया। इसके बाद मुकेश ने बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने भाई प्रमोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। भाई प्रमोद ने बताया कि 30 जुलाई को बहन से दोपहर साढ़े 12 बजे बात हुई। उस समय सबकुछ ठीक था। बहने ने फोन पर बताया कि मुकेश तीन दिन की ड्यूटी पर वाराणसी जा रहे हैं। भाई मम्मी को लेकर आ जाओ। दोपहर सवा तीन बजे भांजी का फोन आया और उसने बताया कि मम्मी-पापा का झगड़ा हुआ है। मम्मी पंखे से लटकी हुई हैं। जब हम लखनऊ पहुंचे तो शव फर्श पर पड़ा था। वहां लोगों की काफी ज्यादा भीड़ थी। मुकेश ने मेरी बहन की हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *