अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सलीम का गुर्गा गोरखपुर से गिरफ्तार, ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: निदेशालय राजस्व खुफिया (डीआरआई) ने रविवार को कुख्यात दाउद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के एक गुर्गे को गोरखपुर से गिरफ्तार किया। बस्ती का रहने वाला युवक पूर्वांचल में ड्रग्स कारोबार संभालता था। ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक के तहत भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद डीआरआई की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी। निदेशालय राजस्व खुफिया मुंबई ने शनिवार को भोपाल जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में चल रही मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस नेटवर्क का एक गुर्गा बस्ती में बैठकर पूर्वांचल में ड्रग के कारोबार को संचालित कर रहा था। डीआरआई के जानकारों के मुताबिक, पूरे नेटवर्क को कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम का करीबी सलीम डोला संचालित कर रहा था।

डीआरआई ने इस ऑपरेशन के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक सदस्य को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह बस्ती जिले में एक स्थान पर ठिकाना बनाकर नेपाल से लेकर पूर्वांचल तक नशे का कारोबार को संचालित कर रहा था। गोरखपुर में गिरफ्तार सदस्य को भिवंडी (मुंबई) से भोपाल तक कच्चे माल की आपूर्ति की देखरेख का काम सौंपा गया था। एजेंसी के अनुसार, ड्रग्स बनाने के लिए जरूरी कच्चा माल ठाणे के भिवंडी से सलीम डोला के इशारे पर भेजा जाता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि मार्च से जुलाई तक भोपाल की इस फैक्ट्री को करीब 400 किलो कच्चा माल सप्लाई किया गया था, जिसका उपयोग मेफेड्रोन तैयार करने में किया गया। डीआरआई के मुताबिक, भोपाल में पकड़ी गई फैक्ट्री का नेटवर्क महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में फैला हुआ है। इसके तार नेपाल से भी जुड़े हुए हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए सभी सात लोगों ने भारत में मेफेड्रोन नेटवर्क के एक विदेशी संचालक और सरगना के निर्देश पर इसके गुप्त निर्माण में अपनी-अपनी भूमिका स्वीकार की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *