डिप्टी CM केशव व ब्रजेश पाठक की 45 मिनट लंबी मुलाकात, चर्चा तेज़

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: सपा से निष्कासन के बाद पूजा पाल की सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को लेकर सियासी अटकलें तेज हैं। इस बीच सोमवार को दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मुलाकात ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है। दोनों नेताओं की मुलाकात की वायरल फोटो में बातचीत के दौरान दोनों के चेहरे की भाव-भंगिमा देखकर सियासी गलियारों में समीक्षा शुरू हो गई है। भाजपा के भीतर इस समय क्षत्रिय और ब्राह्मण विधायकों के समूहों की अलग-अलग बैठकों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच पूजा पाल प्रकरण ने भी सियासी बहस को हवा दे दी है। दोनों डिप्टी सीएम की अचानक हुई मुलाकात से सत्ता पक्ष ही नहीं, विपक्षी खेमे में भी हलचल पैदा कर दी है।

सोमवार को मुख्यमंत्री के आवास पर विभागीय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अचानक पांच कालीदास के बगल में स्थित सात कालीदास स्थित केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीत करीब 45 मिनट तक चर्चा हुई। वहां से निकलने पर ब्रजेश पाठक ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताकर सियासी गर्माहट को ठंडा करने की कोशिश भी की, लेकिन फोटो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही सियासी गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। करीब एक वर्ष पहले भी दोनों डिप्टी सीएम की सक्रियता अचानक बढ़ी थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था। हालांकि इसका उद्देश्य क्या था, इसका खुलासा नहीं हो सका था। बीते कई दिनों से सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी लगातार सपा से मोर्चा लेने के साथ अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहे हैं। खासकर सपा के पीडीए के फॉर्मूले को लेकर दोनों लगातार हमलावर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *