अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने के बाद IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुँचे

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह ग्रुप कैप्टन अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सुबह के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह 8:30 बजे शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। दोपहर 4.30 पर सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। एयरपोर्ट के बाहर सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए अपने हीरो शुभांशु का स्वागत और अभिनंदन कर रहे थे। सोमवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था बावजूद इसके इन बच्चों के जोश में उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं दिखी।

अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को पहली बार अपने शहर लखनऊ आए हैं। उनके स्वागत के लिए नगर निगम ने तोरण द्वार सजाए हैं। शाम को मुख्यमंत्री की तरफ से लोक भवन में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उनके सम्मान में जी-20 चौराहे से रोड शो का आयोजन किया गया। भाजपा महानगर कमेटी ने भी कई स्थानों पर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की। सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैम्पस में एक भव्य परेड हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उन्हें सैल्यूट किया। इसके बाद वे सीएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में शामिल हुए, जहां उनका और उनके माता-पिता का सम्मान किया गया।

लंच सीएमएस में ही करेंगे। त्रिवेणी नगर वार्ड में सीतापुर मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप से उनके निवास होते फ्लोरेंस नाइटेंगल स्कूल तक जाने वाली सड़क का नाम ‘शुभांशु शुक्ला मार्ग’ किया गया है। शुभांशु के आगमन से पहले उनके दरवाजे तक की रोड नए सिरे से बना दी है।  भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के सम्मान समारोह में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि मेरे सहयोगी सुरक्षित वापस आ गए हैं। वह वास्तव में गगनयान कार्यक्रम में योगदान देंगे। सबसे पहले, हमें प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि यह उनके विजन के कारण ही यह कार्यक्रम क्रियान्वित हुआ। मैं प्रधानमंत्री और इसरो के कम से कम 500 लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पर्दे के पीछे काम किया है… यह पूरी चीज गगनयान कार्यक्रम के लिए उपयोगी होगी… जरूरत है आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रशिक्षण में कुछ अनुभव की। हमने यही दिया है… वह राष्ट्रीय गौरव हैं।” शुभांशु शुक्ला ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘आने वाले समय में लोग NASA की नहीं, ISRO की बात करेंगे’ ये हकीकत है जो जल्द पूरा होने वाला है। लखनऊ ने हमारा डबल स्वागत किया। घर आकर खुशी हो रही है।

सीएम योगी ने एक्स पर भी शुभांशु शुक्ला को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘ऐतिहासिक Axiom Mission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी का गृह जनपद लखनऊ आगमन पर स्वागत किया। भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। आपके स्वर्णिम भविष्य और नवोन्मेषी अभियानों हेतु अनंत मंगलकामनाएं!’ मुख्यमंत्री ने कहा कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग शुभांशु शुक्ला के अनुभव का लाभ लें। उच्च अध्ययन के लिए छात्रों को शुभांशु के नाम पर छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी। गोरखपुर में विवि, एकेटीयू समेत कई विवि में स्पेस टेक्नोलॉजी एक पाठ्यक्रम के रूप में शुरू हुए है। शुभांशु का अनुभव काम आयेगा। देश की प्रगति होगी। उत्तर प्रदेश के लिए भी एक नया द्वार खुलेगा । सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश आज शुभांशु पर गर्व कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि शुभांशु के जरिए यूपी को एक नया नजरिया मिलेगा। यूपी के युवा उनसे बहुत कुछ सीखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *