Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई, जबकि प्लाजा के मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि इस वारदात को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह हमला डिप्टी मैनेजर और आरोपी कर्मचारियों के बीच पुरानी रंजिश का माना जा रहा है. घटना की जानकारी प्लाजा मैनेजर की शिकायत के आधार पर सामने आई. मुजफ्फरनगर के सर्कल ऑफिसर (CO) रविशंकर ने बताया कि चौपर टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर की लाश मेरठ जिले के जानी इलाके में पाई गई, जिस पर कई छुरा घोंपने के निशान थे. वहीं, मैनेजर मुकेश चौहान पर भी हमला किया गया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
शिकायत के अनुसार, आरोपी गुरुवार की रात कार में आए और जबरन मैनेजर के कमरे में प्रवेश किया. उन्होंने चौहान पर हमला किया और फिर डिप्टी मैनेजर को अपहरण कर लिया. उसके बाद डिप्टी मैनेजर की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. कई टीमों का गठन कर फरार आरोपी सुगम और शिव मलिक सहित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपियों में कुछ टोल प्लाजा के कर्मचारी भी शामिल हैं, जो इस मामले में फरार हैं. पुलिस ने कहा कि हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी लगातार घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में गहन जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों और टोल प्लाजा कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके.