नागेन्द्र नाथ, एडीएम (न्यायिक) हमीरपुर से अपर नगर आयुक्त अयोध्या, रिजवाना शाहिद प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर को एडीएम (न्यायिक) हमीरपुर, गुंजा सिंह विशेष कार्याधिकारी विकास प्राधिकरण गाजियाबाद को एडीएम (वि/रा) शामली, अरूण कुमार गोंड़ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कौशांबी को एडीएम न्यायिक झांसी, शालिनी प्रभाकर नगर मजिस्ट्रेट बहराइच को राजेश प्रसाद एडीएम (न्यायिक) चित्रकूट से नगर मजिस्ट्रेट बहराइच बनाया गया है।
विजय नारायण सिंह एसडीएम लखनऊ को एडीएम (न्यायिक) भदोही, शिव नारायण सिंह एडीएम (न्यायिक) भदोही से एडीएम (न्यायिक) बलरामपुर, अवनीश कुमार एसडीएम लखीमपुर खीरी से एसडीएम मीरजापुर, युगान्तर त्रिपाठी एसडीएम मीरजापुर से एसडीएम लखीमपुर खीरी बनाए गए हैं। गिरीश कुमार द्विवेदी सहायक निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय से कुलसचिव गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, राम नारायण, एसडीएम मैनपुरी से कुलसचिव मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर, परमानन्द सिंह एसडीएम झांसी से कुलसचिव मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर, राजीव रत्न सिंह, एसडीएम अयोध्या से विशेष कार्याधिकारी विकास प्राधिकरण गाजियाबाद, मीनू राणा एडीएम (वि/रा) अलीगढ़ से अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा, प्रमोद कुमार एडीएम (न्यायिक) बलरामपुर अतिरिक्त कार्यभार कुलसचिव मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर को एडीएम (वि/रा) अलीगढ़ व सौरभ सिंह एसडीएम लखनऊ को अपर नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन बनाया गया है।