Skip to content
  • Sunday, July 6, 2025
  • Privacy Policy
  • Contact us
Fourth Pillar Live

Fourth Pillar Live

कड़वी सही, मगर सच बयां करती खबरों का पोर्टल

  • Home
  • Exclusive
  • National
  • International
  • States
    • Uttar Pradesh
    • Delhi
  • Crime
  • Entertainment
  • Sports
  • Health
  • Home
  • 2025
  • May
  • यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस18 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
Main Slide Uttar Pradesh

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस18 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

May 15, 2025
Fourth Pillar Live
Fourth pillar Desk
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के बाद से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के लगातार ट्रांसफर जारी हैं। गुरुवार को तीन आईएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों के बाद शुक्रवार को 48 पीपीएस अधिकारियों का  तबादला किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार द्वितीय ने 30 अपर पुलिस अधीक्षकों एवं 18 वरिष्ठ अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण करने के साथ सूची भी जारी की। जिलों में तैनात एएसपी रैंक के अफसरों को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है। एएसपी राहुल श्रीवास्तव को फिर से डीजीपी मुख्यालय का पीआरओ बनाया गया है। वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से तैनात सुबोध कुमार श्रीवास्तव को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ, वाराणसी कमिश्नरेट से ममता रानी चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट, फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया को अमरोहा भेजा गया है। अमरोहा से राजीव कुमार सिंह द्वितीय को मथुरा का एएसपी सिटी बनाया गया है। बरेली में एएसपी एलआईयू रहे प्रभात कुमार प्रथम को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। झांसी के एएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को बरेली एलआईयू भेजा गया है।मथुरा के एएसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को झांसी का एएसपी ग्रामीण, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से राजेश कुमार श्रीवास्तव को एएसपी उत्तरी संभल, पुलिस मुख्यालय से रंजन सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट व आगरा कमिश्नरेट से डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ एएसपी एलआईयू के पद पर तैनाती मिली है। बाराबंकी में एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।कुशीनगर में तैनात रितेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। सीआईडी मुख्यालय में तैनात निवेश कटियार को कुशीनगर भेजा गया है। प्रतीक्षारत राम अर्ज को अयोध्या का एएसपी एलआईयू बनाया गया है। सीतापुर से डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। प्रतापगढ़ में एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह को सीतापुर में एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। आजमगढ़ के एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल को प्रतापगढ़ का एएसपी पूर्वी बनाया गया है।मुकेश चंद्र उत्तम को एएसपी श्रावस्ती, प्रवीण कुमार द्वितीय को एएसपी यातायात अलीगढ़, चक्रपणि त्रिपाठी को एएसपी नगर अयोध्या, विजय शंकर मिश्र को एएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, हरेंद्र कुमार का को एएसपी नगर पश्चिमी अंबेडकर नगर, शैलेंद्र कुमार सिंह को एएसपी अमेठी व आतिश कुमार सिंह को एएसपी ग्रामीण जौनपुर के पद पर तैनाती मिली है।

सिद्धार्थ को एएसपी महराजगंज, प्रशांत कुमार को एएसपी सिद्धार्थनगर, विशाल पांडे को एएसपी अपराध मुजफ्फरनगर, अमिता सिंह को एडीसीपी आगरा, कपिल देव सिंह को एडीसीपी कानपुर नगर, मनोज कुमार पांडे को एडीसीपी वाराणसी, राजेश कुमार पांडे प्रथम को एडीसीपी कानपुर नगर, नम्रिता श्रीवास्तव को एडीसीपी वाराणसी, मुकेश प्रताप सिंह को एएसपी सीआईडी मुख्यालय लखनऊ, मनीष चंद्र सोनकर को एएसपी अपराध बरेली के पद पर तैनात किया गया है।

मधुबन कुमार सिंह को एएसपी नगर आजमगढ़, विजेंद्र द्विवेदी को एएसपी नगर बदायूं, अमित किशोर श्रीवास्तव को एएसपी नगर पूर्वी बिजनौर, त्रिगुन बिसेन को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, सत्यपाल सिंह को एएसपी चित्रकूट, श्रीश्चन्द्र को एएसपी ग्रामीण इटावा, मनीषा सिंह एडीसीपी नोएडा, अनिल कुमार द्वितीय को एएसपी नगर सोनभद्र, कालू सिंह को एएसपी ललितपुर, धर्म सिंह मार्छाल का उपसेनानायक 23 वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, महेंद्र पाल सिंह को एएसपी फतेहपुर और सुरेशचंद्र रावत को एएसपी ग्रामीण  मथुरा  बनाए  गए हैं।

 

Post navigation

गर्मी का तांडव यूपी के 30 जिलों में कहर, अलर्ट
योगी सरकार ने बदले 51 पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 Fourth Pillar Live
Privacy Policy
Theme by: Theme Horse
Proudly Powered by: WordPress