Fourth Pillar Desk
NIDHI : मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के साथ-साथ गाज़ियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, बलिया, कौशांबी, जौनपुर, आजमगढ़, भदोही, गोरखपुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 13 जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो अगले 48 घंटों तक और अधिक गंभीर हो सकता है. उत्तर प्रदेश के लोगों को आने वाले 24 से 48 घंटे बेहद सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 16 और 17 मई को यूपी के कई जिलों में हीटवेव (लू चलने) और रात में गर्म हवाएं (नाइट वॉर्म) चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 30 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
कहां-कहां रहेगा सबसे ज्यादा असर?
शुक्रवार 16 मई को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, फतेहपुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जैसे जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, पीलीभीत, बिजनौर, बरेली, झांसी जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गुरुवार को यूपी के कई शहरों में पारा 42 डिग्री से ऊपर चला गया. सबसे गर्म शहर प्रयागराज रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा वाराणसी में 43.4 डिग्री, आगरा में 43.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.
भीषण गर्मी के साथ-साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी कई जगहों पर खराब स्थिति में है. मेरठ में AQI 333 तक पहुंच गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. लखनऊ में AQI 272, आगरा में 167, कानपुर में 130, और वाराणसी में 100 रहा.